केरल में शनिवार को कोरोना संक्रमण के ढाई हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं। नए मामलों में से ज्यादातर केस लोकल ट्रांसमिशन के हैं जबकि 287 मामलों को ट्रेस नहीं किया जा सका है। इसके अलावा तकरीबन दो हजार कोरोना संक्रमित इसी दौरान ठीक भी हुए हैं।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि केरल में शनिवार को संक्रमण के 2,885 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 2,640 मामले लोकल ट्रांसमिशन के हैं जबकि 287 मामलों में संक्रमण के स्त्रोत का पता नहीं लगाया जा सका है। इसके अलावा 42 दूसरे देशों से यात्रा करके आए हैं और 45 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि संक्रमण से शनिवार को 15 लोगों की मृत्यु हो गई है। राज्य में सामने आए ढाई हजार से ज्यादा मामलों में से 566 केस तिरुवनंतपुर में, 310 मलाप्पुरम में, कोझीकोड में 286, कोल्लम में 265,कन्नूर में 207, एर्नाकुलम में 188, पलक्कड़ में 184, थ्रिशूर में 172, कोट्टयम में 166, अलप्पुजा में 163, कासरगोड में 150, पतनमथिट्टा में 88, इडुक्की में 86 और वायनाड में 54 मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में अभी तक 75,848 लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं, जिनमें से 1,944 लोग शनिवार को ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। इसके अलावा 28,802 मरीज अभी भी अपना इलाज करवा रहे हैं।
वहीं, 2,03,300 लोग विभिन्न जिलों में ऑब्जर्वेशन में रखे गए हैं जिनमें से 1,81,123 लोग घरों या फिर क्वारंटाइन सेंटर में हैं जबकि 22,177 मरीजों को अस्पतालों में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। इसके अलावा 2,576 संक्रमितों को आज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पिछले 24 घंटों में, 43,954 सैंपलों का परीक्षण किया गया। अब तक कुल 20,99,549 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा 19 नए स्थानों को आज हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया जबकि 10 को इस कैटेगरी से हटा दिया गया है। केरल में फिलहाल 603 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं।