केरल के सीएम पी. विजयन ने की किम जोंग की तारीफ

केरल के सीएम पी. विजयन ने की किम जोंग की तारीफ

नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग से इस वक्त पूरी दुनिया परेशान है। इस बीच परमाणु हमले की धमकी देने वाले जोंग को केरल की वामपंथी सरकार के मुखिया पी. विजयन के रूप में नया प्रशंसक मिल गया है। विजयन ने केरल में एक कार्यक्रम के दौरान तानाशाह किम जोंग की तारीफ करते हुए उन्हें अमेरिका को चुनौती देने वाला बताया है। केरल के सीएम पी. विजयन ने की किम जोंग की तारीफ

बता दें कि किम जोंग ने 1 जनवरी को ही न्यूक्लियर अटैक की धमकी दे सुर्खियां बटोरी थीं। केरल के सीएम पी. विजयन ने कहा, ‘नॉर्थ कोरिया इस वक्त अमेरिका के खिलाफ रहने की मुश्किल रणनीति पर काम कर रहा है। अमेरिका के ऊपर दबाव बनाने में नॉर्थ कोरिया सफल है।’ 

विजयन ने इसी साल 2 जनवरी को यह बयान कोझिकोड में दिया था। कोझिकोड में वह सीपीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि 2017 में केरल चुनावों में वामपंथी गठबंधन की जीत हुई और विजयन ने दक्षिण के इस राज्य की कमान संभाली। विजयन पूर्व में भी अमेरिका की नीतियों की आलोचना कर चुके हैं। 
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com