केजरीवाल ने एक नया पैंतरा आजमाया है जिसमे उन्होंने पंजाब में लोगो से रूबरू होने के लिए पंजाबी में बात करने का फैसला किया है.जी हाँ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर फिलहाल पंजाबी सीखने का भूत चढ़ा हुआ है अब आप यह सोच रहे होंगे की केजरीवाल ऐसा क्यों कर रहे है तो हम आपको बताते है दरअसल पंजाब में विधानसभा चुनावों को देखते हुए केजरीवाल लेने लगे Tution पंजाबी भाषा सीखने के लिए|
केजरीवाल की नयी चाल
अगले साल होने वाले पंजाब चुनावों में जीत पर नजरें टिकाए केजरीवाल ने वोटरों से जुड़ने के लिए पंजाबी सीखना शुरू कर दिया है. यही नहीं, केजरीवाल गुरमुखी लिखना और पढ़ना भी सीख रहे हैं. इस बारे में केजरीवाल से पूछने पर उन्होंने कहा कि वे पंजाबियों कि संस्कृति और सामाजिक स्थिति को भी समझना चाहते है. साथ ही उनका यह भी कहना था कि सत्ता तो बिना भाषा या स्क्रिप्ट के भी हासिल की जा सकती है, लेकिन उसमें हम सही से जनता से जुड़ नहीं पाएंगे.’