मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए एक बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री लोगों का ध्यान मोड़ने के लिए राष्ट्रवाद की बातें करते हैं, लेकिन मुंह चलाने और देश चलाने में काफी अंतर होता है. जिसके बाद से ही भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्यमंत्री पर हमला कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश के सागर में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘…मोदी जी ध्यान मोड़ने के लिए कभी राष्ट्रवाद की बात करेंगे, कभी पाकिस्तान की बात करेंगे. लेकिन नौजवानों और किसानों की बात नहीं करेंगे. मुंह चलाने में और देश चलाने में बहुत अंतर होता है’.
कमलनाथ की ओर से सभा में आरोप लगाया गया कि मौजूदा केंद्र सरकार के कार्यकाल में किसानों की खुदकुशी के मामले बढ़े हैं, लेकिन केंद्र सरकार कुछ नहीं कर पा रही है.
मुख्यमंत्री के इसी बयान के बाद बवाल बढ़ता जा रहा है और भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला तेज कर दिया है. भाजपा नेता और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया दुर्भाग्यपूर्ण है. मोदी जी किसी की कृपा से प्रधानमंत्री नहीं बने हैं, ये कमलनाथ जी की निराशा है जो इस प्रकार का बयान दे रहे हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य सरकार की नाकामी छिपाने के लिए केंद्र सरकार पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं. कमलनाथ जी को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए.
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच जुबानी जंग चलती आई है. बीते दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए कमलनाथ को आड़े हाथों लिया था. तब कांग्रेस आलाकमान पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि सिख दंगों को भड़काने के आरोपी को कांग्रेस ने एक राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal