कुरुक्षेत्र के प्रतापगढ़ गांव में 11 केवी लाइन पर काम करते हुए करंट लगने से एक लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी बुरी तरह से जख्मी हो गए है। शहर के निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। हादसे पर निगम के अधिकारियों ने दुख व्यक्त किया है। परिजनों ने निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने भादसं की धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं निगम की ओर से भी मामले की जांच का आश्वासन परिजनों को दिया गया है।
राजस्थान का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान 45 वर्षीय सीताराम स्वामी हाल निवासी न्यू सरस्वती कॉलोनी खेड़ी मारकंडा के रूप में हुई है। सीताराम मूल रूप से अनूपगढ़ राजस्थान के रहने वाले थे। करीब चार साल से सीताराम अपने परिवार के साथ खेड़ी मारकंडा में किराए पर रह रहा था। सीताराम अपने अन्य साथी एएलएम राजेश कुमार, एएलएम विदुर कुमार व विक्रम के साथ गांव में टूटी लाइन को जोड़ने का काम कर रहे थे। वे एक लाइन को जोड़कर उसका स्विच बंद कर ताला लगाकर अगली लाइन पर काम करने के लिए चले थे। वे अगली लाइन को पकड़कर काम कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने ताला तोड़कर स्विच शुरू कर दिया, जिससे पूरी लाइन में करंट दौड़ गया। करंट का जोरदार झटका लगने ने सीताराम, राजेश और विक्रम जख्मी हो गए। उनको तुरंत शहर के निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सीताराम को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने लगाए ये आरोप
परिजनों का आरोप है कि लाइन पर काम करते हुए किसी ने उससे पिछली लाइन का ताला तोड़कर स्विच ऊपर उठा दिया। इस कारण दूसरी लाइन में करंट पहुंचने पर यह हादसा हो गया है। शिकायत पर पुलिस ने भादसं की धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं निगम की ओर से भी मामले की जांच का आश्वासन परिजनों को दिया गया है। सीताराम अपने पीछे अपनी पत्नी राजकुमारी, बेटी कोमल और बेटे ऋतिक को छोड़ गए।