फिल्मों में एक्टिव रहने के साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन अब और बड़ा काम करने जा रही है। वे करीब एक हजार बच्चों का पेट भरेंगी और वो भी एक साल तक। गरीब बच्चों को भोजन उपलब्ध करवाने वाली संस्था अन्नमित्र फाउंडेशन मिड डे मील में ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपना सहयोग देने वाली हैं। ऐश्वर्या ने अपने 44वें जन्मदिन पर इसका निर्णय लिया था।
अन्नमित्र मिड डे मील स्कीम इंटरनेशनल सोसाइटी के तहत ऐश्वर्या एक साल तक एक हजार बच्चों के भोजन का खर्च उठाएंगी। कृष्णा कांनशसेनस (इस्कॉन) ने सोमवार को इसकी अधिकारिक जानकारी दी।