ब्यूरो , लखनऊ . अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जन सामान्य को योग के महत्व सेपरिचित कराने तथा लोगों को उसके जागरूक करने हेतु किंग जॉर्ज चिकित्साविश्वविद्यालय में गत २१ मई से प्रत्येक सोमवार, बुद्धवार तथा शुक्रवार को प्रातः९-१० तथा सायं ३-४ निःशुल्क योग कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है जो कि२१ जून तक चलेगा , जहाँ प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों के कुशल दिशा निर्देशन मेंआयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल का अभ्यासकराया जा रहा है जिससे सभी को लाभ पहुँच रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क योग कक्षाओं का आयोजन
इसके अतिरिक्त इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर की थीम “युवा” है। अतः युवाओं के लिए २१ जून को “मस्तिष्क क्षमता एवं चेतना “ नामकविषय पर एक दिवसीय कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा हैजिसमे कई विशेषज्ञ मस्तिष्क, चेतना और उसकी क्षमताओं तथा उनके विस्तारव संवर्द्धन के विषय में बतलायेंगे।
इस प्रशिक्षण तथा कार्यशाला में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक व्यक्तिकिसी भी दिन प्रो० वाणी गुप्ता से फिजियोलॉजी विभाग में सुबह ९ बजे से सायं४ बजे तक अथवा 09839914186 पर संपर्क कर सकते है।