अमित शाह ने कहा कि मोदी ने वाराणसी में अभी विकास की झलक मात्र दिखायी है और आने वाले पांच सालों में काशी विकास की दृष्टि से भी अद्भुत नगरी बनेगी. वाराणसी से दोबारा सांसद बनने के बाद काशी आये मोदी के साथ यहां पहुंचे शाह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, ”मोदी ने काशी के विकास के लिए जो गहरी योजना बनाई है, अभी आपने उसकी एक ही झलक देखी है. मुझे पूरा भरोसा है कि मोदी के दूसरे कार्यकाल में काशी विकास की दृष्टि से भी विश्व की अद्भुत नगरी बनेगी.”