काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर अदालत के फैसले से पहले बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और तब्बू आज सुबह राजस्थान रवाना हुए. वर्ष 1988 काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर अदालत गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगी. मुंबई हवाईअड्डे से रवाना होते समय तीनों अभिनेताओं ने वहां मौजूद मीडिया कर्मियों से कोई बातचीत नहीं की. इस बीच, सलमान खान आज सुबह दुबई से यहां पहुंचे. वह वहां अपनी फिल्म ‘रेस3’ की शूटिंग कर रहे हैं. यहां पहुंचने के बाद वह अपने घर गए. वह आज शाम जोधपुर रवाना हो सकते हैं.
सलमान खान पर फिल्म ‘‘हम साथ साथ हैं’’ की शूटिंग के दौरान 2 अक्तूबर 1988 को जोधपुर के कनकनी गांव में दो काले हिरण मारने का आरोप है. सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और तब्बू मामले में सह अभियुक्त हैं. सलमान ने मामले में उनको फंसाए जाने की बात कहते हुए, अदालत में खुद को निर्दोष बताया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal