कैबिनेट में कारागार विभाग में डीआईजी, वरिष्ठ अधीक्षक और अधीक्षक सेवा नियमावली 2025 को मंजूरी दी गई है। इसके तहत कारागार विभाग में डीआईजी जेल का एक पद और वरिष्ठ अधीक्षक कारागार के दो पद सृजित किए गए हैं।
इन पदों पर नियुक्ति और पदोन्नति की प्रक्रिया को इस नियमावली में शामिल किया गया है। डीआईजी का पद लेवल 13 (ग्रेड वेतन 8700) और वरिष्ठ अधीक्षक कारागार के दो पदों में लेवल-12 और लेवल 11 क्रमश: ग्रेड वेतन 7600 और 6600 के होंगे।
पद सृजन के बाद एएसपी और डीएसपी संशोधित सेवा नियमावली मंजूर
पिछले दिनों उत्तराखंड पुलिस सेवा संवर्ग में 10 हजार ग्रेड वेतन और 8900 ग्रेड वेतन के दो पद सृजित किए गए थे। इसके लिए एएसपी, डीएसपी संशोधित सेवा नियमावली को भी कैबिनेट में मंजूरी दी गई है।
अब 18 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) अधिकारियों को 8900 ग्रेड वेतन का पद मिलेगा। जबकि, 10 हजार ग्रेड वेतन का पद पाने के लिए 21 वर्ष की सेवा पूरी करनी होगी। इस नियमावली के मंजूर होने से प्रदेश के कई पीपीएस अधिकारियों को लाभ मिलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal