शुक्र मनाइए की अभी आईटीएमएस के अंतर्गत स्टाप लाइन पर हुए ई-चालान पोस्ट नहीं किए गए हैं. तीन लाख से अधिक चालान का यह पिटारा अगर खुला तो दर्जनों लोगों के डीएल सस्पेंड होना तय है साथ ही जुर्माने के तौर पर करीब 10 करोड़ रुपए कानपुराइट्स को भरने पड़ेंगें. ट्रैफिक कंट्रोल रूम सूत्रों के मुताबिक अभी तक कम से कम 50 से अधिक वाहन ऐसे सामने आ चुके हैं. जिनका चालान तीन या इससे अधिक बार हो चुका है. जो वाहन चालक के डीएल सस्पेंड की वजह बनेगी. साथ ही स्टॉप लाइन क्रॉस करने के लिए वाहन मालिक को 300 रुपए जुर्माना अदा करना पड़ेगा.
तीन लाख से अधिक चालान स्टोर
आईटीएमएस ऑपरेटर्स के मुताबिक शहर के दो चौराहे विजय नगर व बड़ा चौराहों पर इन तीन माह में स्टॉप लाइन में तीन लाख से अधिक ई-चालान हो चुके हैं. इन चालान को पोस्ट करने का बजट न मिलने के कारण अभी इन्हें खोला नहीं गया है. बजट मिलते ही इनको भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी. एआरटीओ प्रभात पांडेय के मुताबिक तीन बार से अधिक एक ही रूल तोड़ने के लिए चालान होने पर वाहन चालक का डीएल छह माह के लिए सस्पेंड करने का नियम है. जिसके बाद चालक को नया डीएल बनवाने के लिए छह माह का इंतजार करना होगा. छह माह के बाद चालक को डीएल बनाने के लिए आरटीओ में आवेदन करना होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal