कांतारा ने छुड़ाए इन 10 फिल्मों के पसीने

कन्नड़ सिनेमा की शानदार पेशकश कांतारा के बाद अब उसका प्रीक्वल कांतारा अ लीजेंड चैप्टर 1 भी आ गया है। ऋषभ शेट्टी ने एक बार फिर न केवल अभिनय बल्कि निर्देशन में भी दर्शक और क्रिटिक्स को हैरान किया है। उनकी शानदार परफॉर्मेंस हर सीन में दर्शकों के रोंगटे खड़े करती है।

तारीफों के साथ-साथ ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 की कमाई भी जबरदस्त हो रही है। यह फिल्म चार दिन ही में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। सिर्फ साउथ में ही नहीं, बल्कि यह फिल्म नॉर्थ में भी खूब कमाल दिखा रही है। हिंदी में इस फिल्म ने 2025 में रिलीज हुईं कई बॉलीवुड और पैन इंडियन फिल्म्स को भी धूल चटा दी है।

कांतारा का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा
कांतारा चैप्टर 1 ने पहले दिन शानदार ओपनिंग की। पहले दिन का पूरे भारत में कलेक्शन 61.85 करोड़ रुपये था। दूसरे दिन कमाई 45.5 करोड़ रुपये हुई और तीसरे दिन यानी शनिवार को कलेक्शन में लंबी उछाल आई। शनिवार और रविवार को कांतारा चैप्टर 1 की कमाई 55 और 61.5 करोड़ रुपये हुआ था।

हिंदी में कांतारा चैप्टर 1 का कलेक्शन
यह तो रहा सभी भाषाओं में कलेक्शन, मगर क्या आपको पता है कि कांतारा चैप्टर 1 ने सिर्फ हिंदी में कितना कमाया है। इस फिल्म ने हिंदी कलेक्शन से इस साल की रिलीज हुई 10 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सैकनिल्क के मुताबिक, ओपनिंग वीकेंड में कांतारा चैप्टर 1 ने सिर्फ हिंदी में 74 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म ने अपने पहले ओपनिंग से रेड 2 और कूली समेत कई फिल्मों को पछाड़ दिया है।

कांतारा ने इन फिल्मों का किया सफाया
इस साल कई हिंदी और पैन इंडियन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा रहा। कुछ फिल्मों ने पहले वीकेंड में दमदार कलेक्शन किया। मगर कांतारा ने उन्हें पछाड़ दिया। इस साल कांतारा चैप्टर 1 ने किन 10 फिल्मों का ओपनिंग वीकेंड रिकॉर्ड तोड़ा है, यहां देखिए लिस्ट…

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी – 30 करोड़
परम सुंदरी – 28.48 करोड़
कूली – 18 करोड़
सन ऑफ सरदार 2 – 24.75 करोड़
धड़क 2 – 11.97 करोड़
मेट्रो इन दिनों – 18.65 करोड़
सितारे जमीन पर – 57.30 करोड़
रेड 2 – 73.83 करोड़
स्काई फोर्स – 73.20 करोड़
गेम चेंजर – 19.95 करोड़

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com