दिल्ली विधानसभा के लिए बुधवार को पिछले तीन चुनावों से कम 60.44 फीसदी मतदान हुआ। मैट्रिज के सर्वेक्षण के अनुसार, भाजपा 35-40 सीट जीतकर सरकार बना सकती है। वहीं, आप को 32 से 37 और कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिलने का अनुमान है।
दिल्ली में बुधवार को मतदान के साथ ही चुनाव संपन्न हो गए। विधानसभा चुनावों के खत्म होने के बाद अलग-अलग सर्वे एजेंसियों ने दिल्ली के लिए एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए। दिल्ली में बुधवार को मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में करीब 26 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी के अनुमान जाहिर किए गए हैं। तकरीबन सभी एग्जिट पोल में भाजपा को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर बढ़त बताई है।
10 में से आठ एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत, जबकि दो में आप को बहुमत दिया गया है। चुनाव में तीसरे सबसे बड़े दल कांग्रेस को इस बार भी खास फायदा होता नहीं दिख रहा। ज्यादातर एग्जिट पोल में उसे शून्य से तीन सीटें ही दी गई हैं। नतीजे आठ फरवरी को आएंगे।
दिल्ली विधानसभा के लिए बुधवार को पिछले तीन चुनावों से कम 60.44 फीसदी मतदान हुआ। मैट्रिज के सर्वेक्षण के अनुसार, भाजपा 35-40 सीट जीतकर सरकार बना सकती है। वहीं, आप को 32 से 37 और कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिलने का अनुमान है।
एग्जिट पोल को लेकर क्या बोले सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा एग्जिट पोल से अगर खुश है तो अपना मुख्यमंत्री भी बना ले। एग्जिट पोल की उम्र एक दिन और बची है। परसो नतीजे आ जाएंगे, अरविंद केजरीवाल को ही मुख्यमंत्री बनना है और आम आदमी पार्टी की सरकार बननी है।
स्पा-मसाज वाली कंपनियां कर रहीं एग्जिट पोल: संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने एग्जिट पोल पर कहा, “मुझे लगता है कि हमने जो घोषणाएं की थी उसका व्यापक असर चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा। आप 8 तारीख को परिणाम देख लीजिएगा, अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं।” संजय सिंह ने कहा, ‘अगर मसाज देने वाली और स्पा चलाने वाली कंपनियां एग्जिट पोल करेंगी तो आपको पता है कि एग्जिट पोल का क्या हाल होगा। इस बार जनता ने हमारे शिक्षा-स्वास्थ्य, बिजली और पानी के मुद्दे को स्वीकार किया है।’
जनता ने डबल इंजन वाली भाजपा सरकार को चुना: चिराग पासवान
दिल्ली विधानसभा के एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “पिछले 5 साल में सिर्फ बहाने सुनने को मिले। अरविंद केजरीवाल ने खुद कहा था कि अगर मैं यमुना साफ न कर पाऊं तो मुझे वोट मत देना। दिल्ली की जनता ने इस बार डबल इंजन वाली भाजपा सरकार को चुना है।”
8 तारीख को एग्जिट पोल से भी बेहतर नतीजे आएंगे: रवि किशन
भाजपा सांसद रवि किशन ने एग्जिट पोल पर कहा, “दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा करके अपना भविष्य तय कर लिया है। दिल्ली जाग चुकी है और 8 तारीख को एग्जिट पोल से भी बेहतर नतीजे आएंगे। इनको (AAP) लगता था कि ये अजेय हैं, इसलिए इन्हें दर्द हो रहा है, इनका घमंड टूट चुका है।”
एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी को कम आंक रहे हैं: संदीप दीक्षित
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने एग्जिट पोल पर कहा, “अगर एग्जिट पोल पर यकीन किया जाए तो ठीक है कि उनकी सरकार बन रही है लेकिन मेरी मानें तो एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी को कम आंक रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि अगर रुझान वैसा ही रहा जैसा दिखाया जा रहा है तो उनकी स्थिति इतनी खराब होगी। मुझे लगता है कि कांग्रेस को 17-18% वोट शेयर आराम से मिल रहा था, हमें देखना चाहिए कि क्या हम वह वोट हासिल नहीं कर पाए या फिर हम उन्हें हासिल करने में कमजोर पड़ गए। एग्जिट पोल कभी सही होते हैं तो कभी गलत।”