कही आपके घर के दरवाजे में तो नहीं हैं ये कमियां, अगर हैं तो करे ये उपचार

कही आपके घर के दरवाजे में तो नहीं हैं ये कमियां, अगर हैं तो करे ये उपचार

किसी भी घर में मुख्य दरवाजा का खास महत्व होता है क्योंकि यहीं से सारी सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। घर में सुख समृद्धि और उन्नति के लिए दरवाजे से जुड़े वास्तु के नियमों का पालन करना जरूरी होता है। अगर इसकी अनदेखी की जाती है कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।कही आपके घर के दरवाजे में तो नहीं हैं ये कमियां, अगर हैं तो करे ये उपचार

वास्तु विज्ञान के अनुसार दरवाजा खोलते और बंद होते समय आवाज नहीं होनी चाहिए। ऐसा होना अशुभ फलदायी होता है इसलिए अगर दरवाजे से आवाज आ रही है तो इसकी मरम्मत तुरंत करवा लेना चाहिए।

मुख्य दरवाजा हमेशा अंदर की खुलना चाहिए। दरवाजा बाहर की ओर खुलना शुभ नहीं होता है इससे रोग और खर्च बढ़ता है।
घर का मुख्य दरवाजा जमीन से रगड़ खाकर खुलना अच्छा वास्तु संकेत नहीं माना जाता है इससे आर्थिक मामले में संघर्ष करना पड़ता है। धन कमाने के लिए परिश्रम करना होता है।

 

घर के मुख्य द्वार पर पेड़, खंभे या अन्य किसी चीज की छाया पड़ते रहना शुभ नहीं होता है इससे निर्धनता आती है।
 दरवाजे के आस पास डस्टबीन, रद्दी और कबाड़ नहीं रखना चहिए इससे उन्नति बाधित होती है। धन हानि और नुकसान भी होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com