एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. इस नए टविस्ट से अनुराग की जिंदगी में तूफान आ जाएगा. दरअसल, शो में एक नए किरदार की एंट्री होने जा रही है. इस शख्स के साथ मिलकर प्रेरणा अनुराग को बर्बाद करने का प्लान बनाएंगी.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, ये शख्स नमिक पॉल हैं. वो शो में प्रेरणा के लव इंटरेस्ट का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. वो अनुराग का जिंदगी खराब करने के लिए प्रेरणा के साथ हाथ मिला लेंगे. नमिक जल्द ही शो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.
नमिक पॉल ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा- ‘मैं कसौटी की टीम को ज्वॉइन करने जा रहा हूं. बहुत खुश और उत्साहित हूं. बालाजी टेलीफिल्म्स को इसके लिए शुक्रिया.’ हालांकि, शो में नमिक का क्या किरदार होगा इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी.
नमिक अब तक एक दीवाना था, एक-दूजे के वासते जैसे शो कर चुके हैं. लोगों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई.
शो में इन दिनों चल रहे ट्रैक के कारण हिना खान, एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान स्टारर शो कसौटी जिंदगी की 2 पिछले कई हफ्तों से पहले नंबर पर बना हुआ है. शो के टॉप स्पॉट में होने से हिना खान बेहद खुश हैं.
वहीं बता दें कि कसौटी में हिना खान के जल्द ही शो से ब्रेक लेने की खबरें हैं. शो के शानदार ट्रैक पर लीड स्टार का जाना कहानी पर काफी असर डालता है. लेकिन इसके लिए मेकर्स ने खास तैयारी कर ली है.