पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान खान ने बैठक में भारत के साथ कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों पर बात करने की जरूरत बताई. उन्होंने घाटी में कथित मानवाधिकार उल्लंघन के मामले पर चिंता जाहिर की. वहीं बिसारिया ने बैठक में आतंकवाद और सीमा पार घुसपैठ को लेकर भारतीय नेतृत्व की चिंता के बारे में इमरान को बताया.
भारतीय उच्चायोग ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया, भारतीय उच्चायुक्त ने पीटीआई नेतृत्व को आतंकवाद और सीमा पार घुसपैठ की चिंताओं से अवगत कराया है.
बिसारिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से खान को बधाई दी और परस्पर हित के मामलों पर चर्चा की. पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी कि खान ने कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों पर बात शुरू करने की जरूरत पर बल दिया. खान ने उम्मीद जताई कि भारत सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेगा जो इस्लामाबाद में होने वाला है.
बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने भी सम्मेलन में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद शिखर सम्मेलन स्थगित कर दिया गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने 30 जुलाई को खान को फोन कर चुनाव में सफलता पर बधाई दी थी. जिसके बाद भारतीय राजदूत ने इमरान से मुलाकात की है.