उत्तर रेलवे कश्मीर में विस्टाडोम (पारदर्शी कोच) विशेष ट्रेन बडगाम से बनिहाल के बीच 19 अक्तूबर से शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन अगले साल 18 जनवरी तक चलेगी जो कुल 184 फेरे लगाएगी। ट्रेन का किराया 180 से 200 रुपये प्रति व्यक्ति हो सकता है।
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की वादियों के मनोरम दृश्य अब ट्रेन से निहार सकेंगे। शिमला की तरह उत्तर रेलवे कश्मीर में विस्टाडोम (पारदर्शी कोच) विशेष ट्रेन बडगाम से बनिहाल के बीच वीरवार यानी 19 अक्तूबर से अगले साल 18 जनवरी तक चलेगी जो कुल 184 फेरे लगाएगी। जम्मू-कश्मीर प्रशासन से रेलवे बोर्ड को सुरक्षा को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद उत्तर रेलवे ने ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन किराया 180 से 200 रुपये प्रति व्यक्ति हो सकता है।
विस्टाडोम (पारदर्शी कोच) कुल 90 किमी का सफर तय करेगी, जिसमें 12 स्टेशन आते हैं। बडगाम से चलते हुए ट्रेन श्रीनगर, पंपोर, काकपोर, अंवतिपोरा, पंजगाम, बिजबिहाड़ा, अनंतनाग, सदूरा, काजीगुंड, हिल्लर शाहाबाद से होते हुए बनिहाल पहुंचेगी।
ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लेक है। विस्टाडोम ट्रेन में कोच की छत कांच की बनी है। इसकी खिड़कियां भी पूरी तरह से बड़ी व पारदर्शी हैं। लिहाजा ट्रेन से बाहर व आसमान की नजारा बेहतर दिखता है।
विस्टाडोम कोच में एलईडी लाइट, घूमने वाली सीटें और जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली जो यात्रियों को सफर का बेहतर अनुभव करवाएगी। कश्मीर में अब ठंड का मौसम है। ऐसे में विस्टाडोम ट्रेन में एसी है जो कोच के अंदर के तापमान को गर्म रखेगी। इस विशेष ट्रेन की घोषणा 2017 के केंद्रीय बजट में जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों के लिए की गई थी।
यह है विस्टाडोम ट्रेन के चलने का शैड्यूल
बडगाम –बनिहाल के बीच ट्रेन नंबर 04688/04687 चलेगी। यह ट्रेन कुल 184 फेरे लगाएगी। ट्रेन नंबर 04688 बडगाम-बनिहाल 19 अक्तूबर से 18 जनवरी तक चलेगी। ट्रेन बडगाम से सुबह 9:10 बजे चलेगी और 11.05 बजे बनिहाल पहुंचेगी। वही ट्रेन नंबर 04687 बनिहाल-बडगाम 19 अक्तूबर से 18 जनवरी तक चलेगी। बनिहाल से यह ट्रेन शाम 4.50 बजे चलेगा और 6.35 बजे बडगाम पहुंचेगी। ट्रेन श्रीनगर, अवंतीपुरा, अनंतनाग और काजीगुंड स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
दशहरा, दिवाली और छठ पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- वाराणासी के बीच त्यौहार विशेष ट्रेन चल रही है। 04610-04609 ट्रेन चार फेरे लगाएगी। सोमवार 16 अक्तूबर को ट्रेन नंबर 04610 कटड़ा से वाराणसी से लिए रवाना हुई थी। अब कटड़ा ये ट्रेन 20 अक्तूबर को चलेगी। वहीं 04609 वाराणसी- कटड़ा 18 और 20 अक्तूबर को चलेगी।