मशहूर मोबाइल मेकर कंपनी ब्लैकबेरी का नया स्मार्टफोन KEYone का भारत में कल यानी 1 अगस्त को लॉन्च होगा. कंपनी की ओर से भेजे गए मीडिया इनवाइट्स में स्मार्टफोन के लॉन्च होने की जानकारी दी गई है. आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन ब्लैकबेरी के फोन्स बनाने का राइट्स रखने वाली कंपनी TCL ने बनाया है.
ब्लैकबेरी के इस नए स्मार्टफोन में 4.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम का इस्तेमाल किया गया है. बात अगर स्मार्टफोन की स्टोरेज की करें तो इसमें 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
लाख में लॉन्च हुई JEEP Compass, दिवाली के बाद से शुरू होगी डिलिवरी
कैमरा फ्रंट की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश लाइट के साथ दिया गया है. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ब्लैकबेरी के फोन्स की पहचान रहा क्यूआरटी कीबोर्ड इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबियों में से एक है. ब्लैकबेरी ने इस स्मार्टफोन को अपने यूजर्स को ध्यान में रखकर ही बनाया है.
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3505mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन में यूएसबी 3.1 सी पोर्ट दिया गया है जो कि फास्ट चॉर्जिंग को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसी सुविधाएं दी गई है. उम्मीद की जा रही स्मार्टफोन को भारत में 40 हजार की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal