गवर्मेंट जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार ने कमर्चारी भविष्य निधि संगठन में असिस्टेंट डायरेक्टर के पोस्ट पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक व्यक्ति पोस्टिंग की जगह देखकर अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स महत्वपूर्ण दिनांकों तथा आवश्यक योग्यता को ध्यान में रखकर अप्लाई करें।
पद का नाम- असिस्टेंट डायरेक्टर (विजिलेंस)
कुल पद का नाम -25 पद
स्थान – पोस्टिंग का स्थान :
हेड ऑफिस (दिल्ली): 05 पद
नॉर्थ जोन (दिल्ली): 06 पोस्ट
वेस्ट जोन (मुंबई): 05 पद
एसजेड (हैदराबाद): 05 पद
ईस्ट जोन (कोलकाता): 06 पोस्ट
नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन…
इच्छुक व्यक्ति ऑफिशियल पोर्टल https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php के जरिये 02 नवंबर, 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने से पहले इस खबर में आगे दी गई नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें। आप 18 सितम्बर से आवेदन कर सकते है, तथा इसकी अंतिम दिनांक 2 नवंबर है।
अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई लिंक पर क्लिक करे: https://www.epfindia.gov.in/site_docs/PDFs/Recruitments_PDFs/HRM7_Deputation_Vig_886.pdf
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal