पाकिस्तानी सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए एक ऑपरेशन में तीन आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि दो आतंकी भागने में सफल रहे। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है।
पाकिस्तान पुलिस का दावा है कि ये आतंकवादी कराची में एक बड़ी आतंकी घटना की साजिश रच रहे थे। लेकिन इसके पूर्व इसकी भनक पाकिस्तान खुफिया विभाग काे मिल गई। खुफिया विभाग की सूचना पर सशस्त्र बलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन में तीन आतंकी मारे गए। हालांकि दो आतंकी भागने में सफल रहे। पुलिस ने आतंकियों के पास से सुसाइड जैकेट, हैंढ ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया हैं।