अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के पीछे वंशवाद को सबसे बड़ी वजह बताए जाने के चलते सोशल मीडिया पर काफी भला बुरा सुन चुके करण जौहर फिर से एक्शन में आ गए हैं। इस पूरे हादसे के बाद लगातार एकांतवास करते रहे करण ने अपनी नई फिल्म की कास्ट फाइनल कर ली है। इस फिल्म का आधिकारिक एलान जल्द ही होने की संभावना है।

करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के दफ्तर और करण जौहर के घर पर शुक्रवार की दोपहर से ही काफी हलचल रही है। इस दौरान वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलाव कुछ दूसरे सितारों को भी आते जाते देखा गया। इस बारे में सूत्रों से पता चला है कि ये सारी हलचल करण जौहर की नई फिल्म को लेकर है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने धर्मा प्रोडक्शंस के पास अपनी पहले से सुरक्षित तारीखों को एक नई फिल्म के लिए ट्रांसफर करने की बात मान ली है। ये दोनों पहले धर्मा की फिल्म मिस्टर लेले में काम करने वाले थे।
शशांक खेतान की ये फिल्म अब बंद हो चुकी है, इसी फिल्म के लिए ही कुछ लोगों ने धर्मा प्रोडक्शंस की इंटरनेट पर फर्जी आईडी बनाकर कास्टिंग के लिए पैसे उगाहने शुरू कर दिए थे। वरुण और कियारा की इस नई फिल्म के निर्देशक होंगे राज मेहता जो इससे पहले अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म गुड न्यूज बना चुके हैं।
राज मेहता को वरुण और कियारा की वो सारी डेट्स मिल गई हैं जो इन दोनों ने फिल्म मिस्टर लेले के लिए ब्लॉक की थीं। सुशांत सिंह राजपूत मामले के सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड होने के दौरान ये पहला बड़ा काम है जो करण जौहर ने किया है, नहीं तो ट्रोल्स के निशाने पर आने के बाद से वह शांत ही बैठे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal