पंजाब के कपूरथला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक आप नेता का शव कार में मिला है। थाना भुलत्थ पुलिस को मामले की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने कपूरथला के सिविल अस्पताल के शवगृह में शव रखवा दिया है। भुलत्थ थाने के एसएचओ हरजिंदर सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और मृतक की पहचान जालंधर के गिल गांव निवासी सुखबीर सिंह के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार आप नेता सुखबीर सिंह बीते दिन सुल्तानपुर लोधी के गांव डल्ला में किसी परिचित की शादी में शामिल होने गए थे। मगर देर रात भुलत्थ के नजदीक उन्हीं की कार में सुखबीर सिंह का शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही थाना भुलत्थ की पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना भुलत्थ के एसएचओ हरजिंदर सिंह ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे किसी राहगीर ने देखा कि उक्त व्यक्ति की कार रोड के नीचे खड़ी है। कार में एक व्यक्ति बेसुध था। इसके बाद राहगीरों ने सुखबीर का फोन खंगाला और उनके घर पर फोन कर मामले की सूचना दी।
एसएचओ हरजिंदर सिंह ने यह भी बताया कि राहगीर सुखबीर को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल आप नेता की मौत की वजह का पता नहीं चला है। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का कोई निशान नहीं मिला। मौत की वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal