फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा एक लम्बे समय बाद अपने नए शो के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इस शो का नाम ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ है. फैन्स कपिल के इस शो का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें ये उम्मीद है कि इस शो में कपिल के साथ सुनील ग्रोवर भी साथ होंगे. अब इस मामले पर सुनील ग्रोवर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है.
फैन्स के ढेरों ट्वीट के बाद सुनील ने फैंस को जवाब देते हुए बताया कि वो कोई और प्रोजेक्ट कर रहे हैं और कपिल के शो में काम करने के लिए उनके पास कोई कॉल नहीं आई.
उन्होंने लिखा, ‘भाई आप जैसे कुछ और लोग भी मुझसे यही पूछते हैं. लेकिन मुझे इस शो के लिए कोई कॉल नहीं आई. मेरा फोन नंबर भी वही है. इंतजार कर के अब मैंने कुछ और साइन कर लिया है. आप लोगों की दुआओं से एक अच्छे प्रोजेक्ट के साथ जुड़ा हूं. जल्दी आपके सामने आता हूं.’
जिसके बाद कपिल शर्मा ने सुनील के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा- पाजी मैंने आपको 100 बार से भी ज्यादा बार कॉल किया और दो बार आपके घर पर भी गया था लेकिन हर बार आप अपने किसी शो के लिए घर से बाहर गए थे. प्लीज अफवाहें ना फैलाएं.
बता दें कि कपिल और सुनील की जोड़ी को उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं. दर्शकों को उम्मीद है कि दोनों सभी गिले-शिकवे भुला कर साथ एक साथ होंगे.