कन्नौज। इत्रनगरी कन्नौज में आज तड़के हाईस्कूल की एक छात्रा ने जान दे दी। उसने मां के पढ़ाई न करने पर डांटने के बाद क्षुब्ध होकर दुपट्टे से पंखे पर लटककर जान दे दी। घर में मातम पसरा है। कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के गांव फतुआपुर निवासी सुभाष की पुत्री निशा (15) गांव में एक निजी स्कूल मे कक्षा 10 की छात्रा थी।
कल रात मां सुनीता ने उसको पढ़ाई करने को लेकर डांट दिया। इससे क्षुब्ध होकर छात्रा ने कमरे के अंदर अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली। जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने मोहल्ले के लोगों की मदद से दरवाजे की कुंडी तोड़कर छात्रा को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मे रास्ते में उसकी मौत हो गई। पिता सुभाष की सूचना पर पुलिस पहुंची। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal