बाबा रहीम का पाकिस्तान कनेक्शन जान आप चकरा जायेंगे. गुरमीत की ये दुनिया पाकिस्तान की देन है. पाकिस्त
पाकिस्तान से आए मुस्लिम शाह मस्ताना ने डेरा सच्चा सौदा की शुरुआत की थी. इस डेरा
के माध्यम से लोगों को धर्म, जाति, अमीर-गरीब के भेदभाव से हटाकर परमात्मा के सच्चे नाम से जोड़ा गया था
शाह मस्ताना केवल दर्शन के लिए यहां आये थे लेकिन यहां आने के बाद वो यही के हो गये , ऐसा दावा किया जता रहा है।
उनके स्वर्गवास के पश्चात सिरसा जिले के एक गांव के शाह सतनाम सिंह महाराज ने 28 फरवरी 1960 ने डेरे की
की बागडोर अपने हाथ में ली. इसके बाद वर्ष 1990 में 23 वर्षीय गुरमीत सिंह शाह सतनाम महाराज की शरण में
में आए. दोनों में नजदीकियां इतनी बढ़ गयी कि सतनाम महाराज ने गुरमीत को गद्दीनशीन कर दिया ,
आज होगा राम रहीम के गुनाहों का सच्चा हिसाब, रोहतक जेल में लगेगी अदालत
बाद में गुरमीत ने अपना नाम बदलकर गुरमीत राम रहीम इंसान रख लिया , अब भला मुस्लिमों द्वारा शुरू किए गए संघटन के एक सिक्ख बाबा का भगवान राम से क्या कनेक्शन जो उन्होंने प्रभु राम का नाम भी रख लिया ?
जब गुरमीत रहीम ने गद्दी संभाली तो उसने डेरा का नवीनीकरण और उत्थान करना शुरू कर दिया
इसके साथ ही एक नए डेरे का निर्माण भी कराया. यह नया डेरा पुराने डेरे से करीब चार किलोमीटर की दुरी पर
पर था. उसके बाद तबसे अब तक नए निर्माण कार्य ही चल रहा है. इसी के साथ डेरे के पास धन-दौलत की भरमार होती गयी। हाल ही में साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा बाबा संत गुरमीत रहीम
होती गयी। हाल ही में साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा बाबा संत गुरमीत रहीम को सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है , इस फैसले ने डेरे की दशा अौर दिशा दोनों बदल दी है ।
हालांकि उसकी सजा का फैसला नहीं हुआ है वो आने वाले सोमवार होना है । इस समय डेरे के पास पुराना भवन,
सी मार्केट, नया भवन, शाह सतनाम सिंह ब्वॉयज स्कूल, शाह सतनाम सिंह गर्ल्स स्कूल, शाह सतनाम सिंह गर्ल्स कॉलेज, शाह सतनाम सिंह ब्वॉयज कॉलेज,
शाह सतनाम सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल, क्रिकेट स्टेडियम, फाइव स्टार होटल, डेरा बाबा की गुफा
(तेरावास), एमएसजी इंटरनेशनल स्कूल, फिल्म सिटी सेंटर, शाही बेटियां आश्रम, माही सिनेमा, कशिश रेस्टोरें
आदि मुख्य संपत्तियां है.
विवादों से है पुराना और गहरा नाता
बाबा रहीम साल 2007 में काफी विवादों में घिर गए थे , एक विज्ञापन में उनको सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के लिबास में दिखाया गया था । सिख संगठनों ने इसे लेकर काफी आपत्ति जताई थी, तब से सिख बाबा रहीम और डेरा सच्चा सौदा के खिलाफ हैं ।
बाबा रहीम पर साल 2002 में अपने आश्रम की साध्वियों के साथ रेप करने का संगीन आरोप लग चुका है. सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और डेरा के पूर्व मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या के मामले में भी रहीम पर आरोप है । हत्या और रेप के इन सभी मामलों की सीबीआई जांच कर रही है , जिसमें से एक आरोप अब उनपर सिद्ध हो गया है और वे जेल में हैं।
इसके अलावा, डेरा प्रमुख पर 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का भी मामला दर्ज है. इसके पीछे जो वजह बताई गई वो ये कि इससे लोग प्रभु को महसूस कर सकेंगे । हालाँकि गुरमीत रहीम अपने ऊपर लगे सभी तरह के आरोपों को सिरे नकारते हैं. उनका कहना है कि उनके अभियानों के चलते चलते ड्रग्स, मांस और वेश्यावृति का कारोबार करने वाले लोगों को नुकसान पहुंचता है जिससे वो उनके खिलाफ साजिश रचते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal