एमपीसीए के खिलाड़ियों को ऑटो से होटल लाया जा रहा था, तभी रास्ते में ऑटो अनियंत्रित हो गई और पलट गई, जिसमें खिलाड़ी तीन खिलाड़ियों को चोट आई है। स्थानीय लोगों ने खिलाड़ियों की मदद कर उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया है।
एमपीसीए द्वारा शहडोल में अंडर 19 का संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कराया जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश की 10 संभाग की टीम हिस्से ले रही हैं। चंबल संभाग के खिलाड़ी ऑटो में सवार होकर गुरुवार की शाम कन्नाबहरा मैदान से क्रिकेट खेल कर शहडोल वापस लौट रहे थे। तभी आकाशवाणी के पास ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गया।
हादसे में चंबल संभाग के खिलाड़ी स्पर्श धाकड़ निवासी ग्वालियर के कंधे में, शहडोल निवासी शिवांश शर्मा के कंधे में चोट आई है। वहीं ग्वालियर के खिलाड़ी अर्णव चड्ढा के हाथ की नस फट गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने खिलाड़ियों की मदद की और दूसरे ऑटो को रुकवा कर घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया गया। ऑटो में अन्य खिलाड़ी भी सवार थे जिन्हें मामूली चोट पहुंची है।
शहडोल और चंबल संभाग का था मैच
एमपीसीए द्वारा शहडोल में 26 दिसंबर से अंडर 19 का टूर्नामेंट कराया जा रहा है। 2 जनवरी को शहडोल और चंबल संभाग के बीच मैच था। प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद खिलाड़ी कन्नाबहरा मैदान से वापस शहडोल के एक होटल के लिए ऑटो में सवार हो कर लौट रहे थे।
एमपीसीए की लापरवाही आई सामने
खिलाड़ियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि एमपीसीए की शहडोल इकाई द्वारा उनको मिलने वाली सुविधाओं में कटौती की जा रही है। उनके आने जाने के लिए सुरक्षित सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया, जिस कारण खिलाड़ी ऑटो में सवार होकर वापस लौट रहे थे। खिलाड़ियों ने अन्य सुविधाओं में भी लापरवाही का आरोप लगाया है।
खिलाड़ियों ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद उन्होंने एमपीसीए के प्रतिनिधियों से फोन पर संपर्क किया, लेकिन उनका कोई सही जवाब खिलाड़ियों को नहीं मिला। जिसके बाद वह निजी अस्पताल में अपने पैसे से अपना इलाज करवा रहे हैं। खिलाड़ियों ने यह भी आरोप लगाया है कि सड़क दुर्घटना के बाद हमने एमपीसीए के प्रतिनिधियों को कई बार फोन लगाया पर हमें देखना कोई भी नहीं आया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal