नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ. फ्रांस और भारत की संयुक्त मेजबानी में आयोजित इस सम्मेलन में 23 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और विभिन्न देशों के 10 मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. शनिवार शाम इन प्रतिनिधियों का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों भी उपस्थित थे.
मेरठ के सिटी एसपी मान सिंह चौहान ने बताया कि 16 अपराधियों ने सरेंडर किया है. उन्होंने सम्मानपूर्वक जीविका उपार्जन करने के लिए शपथ ली है. पुलिस उनके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड हर संभव तरीके से खत्म करेगी. चौहान ने कहा कि मेरठ पुलिस ने इन लोगों का सम्मान किया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद यूपी ने दिसंबर 2017 तक 921 से ज्यादा एन्काउंटर के दौरान 30 अपराधियों को ढेर कर चुकी है. यूपी पुलिस के एन्काउंटर की नीति को लेकर कुछ विवाद भी सामने आ चुके हैं. राज्य सरकार अपराधियों से सख्ती से निपटने के लिए लगातार कोशिश कर रही है.