क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जब खेलना छोड़ा था तब उनके प्रभावशाली रिकॉर्डों के बारे में कहा जाता था कि इस रिकॉर्ड तक पहुंचना किसी के भी बस की बात नहीं है. लेकिन हाल के सालों में विराट कोहली ने जिस ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए हैं उससे कम से कम वनडे में तो सचिन के रिकॉर्ड का टूटना लगभग तय लगा रहा है.
इस बारे में पूछे जाने पर ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर रहे एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘मेरे ख्याल से बैटिंग का हर रिकॉर्ड खतरे में हैं, कोहली उल्लेखनीय गिफ्टेड वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं. अगर वह सारे रिकॉर्ड न भी तोड़ पाएं तो उनके करीब जरूर पहुंचेंगे.’
विराट कोहली वनडे में अब तक 32 शतक लगा चुके हैं और वह सचिन के 49 शतक के बाद वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. साथ ही वह वनडे में 9000 रन भी बना चुके हैं और सचिन के 18000 वनडे रन तक पहुंचने के लिए उन्हें 9000 रन और बनाने की जरूरत है. कोहली 5 नवंबर को 29 साल के हो जाएंगे, यानी कि उनके पास अभी कई साल की क्रिकेट बची हुई है. ऐसे में माना जा रहा है कि वह वनडे में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
गिलक्रिस्ट ने साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी को अपना उत्तराधिकारी बताते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह से खेल हैं वह बहुत शानदार है. गिली ने कहा, ‘उन्होंने जिस तरह से हर भूमिका में खुद को संभाला है वह शानदार है. न सिर्फ एक विकेटकीपर और एक बल्लेबाज की तरह बल्कि मैदान के बाहर भी. मार्केटिंग से लेकर वह खुद को जिस तरह संभालते हैं-उल्लेखनीय सफलता और विनम्रता के साथ.’