एक एटीएम से मिसप्रिंट नोट बाहर निकला, जिसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का लोगो और महात्मा गांधी की तस्वीर पर स्याही फैली हुई दिखी। यह देखकर शहर के उस एटीएम से निकले नोट को देखकर वहां कौतूहल मच गया।
हर ओर नोटबंदी के दौर में जहां आमजन नोट की किल्लत से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर अगर किसी को नोट मिले वह भी मिस प्रिंट के साथ। राजधानी के एक एटीएम में मंगलवार को दो हजार रुपए मूल्य के दो नोट़़ ऐसे निकले जिसमें महात्मा गांधी की तस्वीर और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का लोगो मिस प्रिंट हो, तो हालात का बेकाबू होना वाजिब है।
निकालने वाला शख्स अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगेगा। आखिर भारतीय मुद्रा के मामले में इस जल्दबाजी का खामियाजा आमजन को उठाना ही पड़ रहा है
ऐसे में क्या करें
अब पैसों की जरूरत के समय ऐसा हो तो बुरा जरूर लगेगा। लेकिन थोड़ी सी परेशानी उठाने के बाद आपकी इस समस्या का हल भी निकल ही आएगा। आप उस नोट़़ को लेकर आरबीआई जाएं या फिर जिस एटीएम से पैसा निकला है उसके बैंक में जाकर एटीएम स्लिप के साथ जाएं और अपनी परेशानी बताएं। जिसका निवारण वहां जरूर किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal