महिलाएं हर उम्र में खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहती हैं. इसलिए वो बढ़ती उम्र में भी मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करती हैं. मार्किट में मिलने वाले ये कॉस्मेटिक्स थोड़े समय के लिए आपके चेहरे को खूबसूरत बना देते हैं. पर बाद में इनके इस्तेमाल से आपके चेहरे का निखार खराब हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे एक बार इस्तेमाल करने से आपका चेहरा खूबसूरत हो जाएगा.
अपने चेहरे की खूबसूरती को रातोंरात बढ़ाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच गुलाबजल ले ले. अब इसमे दो चम्मच नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें. पंद्रह मिनट के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर मौजूद दाग धब्बे दूर हो जाएंगे और आपकी त्वचा का रंग भी निखर जाएगा. गुलाबजल स्किन को टाइट बनाता है और नारियल का तेल त्वचा के दाग धब्बे को दूर करने में सहायक होता है. 15 दिनों तक लगातार इस तरीके का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में खूबसूरत निखार आ जाएगा.