रोमियो अकबर वॉल्टर (रॉ) फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, देखना ये होगा कि क्या फिल्म भी दर्शकों को उतनी ही प्रभावित कर पाएगी. ट्रेड विशेषज्ञों के अनुमान के मुताबिक फिल्म पहले दिन 6 से 7.30 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा है जो कि एक सच्ची कहानी पर आधारित है. यदि फिल्म का कलेक्शन उपरोक्त आंकड़ों जितना रहता है तो यह अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म बदला का रिकॉर्ड तोड़ डालेगी.
बदला का पहले दिन का कलेक्शन 5 करोड़ 4 लाख रुपये रहा था. इसके अलावा जॉन अब्राहम की RAW यदि 7 करोड़ की कमाई करती है तो वह सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोनचिड़िया (1 करोड़ 20 लाख), एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा (2 करोड़ 90 लाख), ठाकरे (2 करोड़ 75 लाख) और द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर (3 करोड़ 50 लाख) का रिकॉर्ड तोड़ डालेगी.
मोदी बायोपिक पोस्टपोन, मिलेगा फायदा-
जॉन अब्राहम की यह फिल्म 1971 में हुए भारत पाक युद्ध के बैकड्रॉप में लिखी गई है. फिल्म के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी भी रिलीज होने जा रही थी, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसका दी गई है.
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म का अच्छा खासा बज बना हुआ है और मोदी बायोपिक की रिलीज डेट आगे खिसकने का सीधा फायदा जॉन की फिल्म को मिलेगा.
जॉन अब्राहम की पिछली कुछ फिल्मों पर गौर करें तो वह लगातार देशभक्ति वाली फिल्में करते चले आ रहे हैं. उन्होंने अपनी एक अलग तरह की छवि तैयार की है जिसका फायदा उन्हें मिल सकता है.
फिल्म ऐसे मौके पर रिलीज हो रही है जब देशभक्ति का माहौल है और ऐसे में यह फिल्म अच्छा खासा बिजनेस कर सकती है. बाकी सब कुछ कंटेंट पर निर्भर करेगा.