1. बीवी ऑफिस से थोड़ा जल्दी घर पहुँची तो चुपचाप बैडरूम का दरवाजा खोला तो देखा कि…
कम्बल में 2 की बजाए 4 टाँगे नजर आ रही थी.
उसने आव देखा ना ताव,
एक क्रिकेट का बैट ऊठाया और ज़ोर-ज़ोर से मारना शुरू कर दिया.
जब मार-मार के थक गई तो पानी पीने किचन में गयी.
 और देखा कि…
और देखा कि…
उसका पति बाहर balcony में बैठे magazine पढ़ रहा है.
पति बोला : तुम्हारे मम्मी-पापा आये हैं और मैंने उनको बैडरूम में सुलाया है.
जा के मिल लो….
Moral : और करो शक.
2. संता : हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं.
बंता : वो क्यों?
संता : हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है.
हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें.
3. एक भैंस घबराई हुई जंगल मे भागी जा रही थी.
एक चूहे ने पूछा : क्या हुआ बहन कहाँ भागे जा रही हो?
भैंस : जंगल मे पुलिस हाथी पकडने आई है.
चूहा : पर तुम क्यों भाग रहीं हो तुम तो भेंस हो?
भेंस : ये भारत हें भाई.
पकडे गये तो 20 साल तो अदालत मे ये सिद्ध करने मे ही लग जायेंगे कि
“मैं हाथी नही भेंस हूँ.”
“OMG” यह सुन भेंस के साथ चूहा भी भागने लगा.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
