स्मार्टफोन या स्मार्ट स्पीकर पर गूगल असिस्टेंट का यूज करने वाले यूजर्स के लिए एक कमाल की खबर है। टेकक्रंच की रिपोर्ट केु मुताबिक अब गूगल असिस्टेंट को कोई भी कमांड या काम देने के लिए हर बार आपको बार बार Ok Google बोलना नहीं पड़ेगा। अब यूजर सिर्फ एक बार गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करके, उसके साथ लंबी बातचीत कर सकते हैं। कहने का मतलब यह है कि अब यूजर गूगल असिस्टेंट को एक ही बार में कई सारे अलग-अलग काम करने को कह सकते हैं और गूगल असिस्टेंट एक आज्ञाकारी सर्वेंट की तरह वो सारे काम सुनेगा और उन्हें पूरा करके उन सबकी रिपोर्ट एक-एक करके आपको देगा।
गूगल असिस्टेंट स्पीकर 8 सेकेंड तक करेगा दूसरी कमांड का इंतजार
डेलीमेल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गूगल असिस्टेंट में जोड़े गए नए कंर्वसेंशन फीचर द्वारा अब स्मार्ट स्पीकर हर सवाल या काम का जवाब देने के बाद 8 सेकंड तक यूजर की बातचीत रिकॉर्ड करेगा यानि वेा अगली कमांड के लिए इंतजार करेगा। इस बीच अगर यूजर ने असिस्टेंट को कोई दूसरा काम कहा या सवाल पूछा तो गूगल असिस्टेंट उसे भी पूरा कर देगा और जरूरी जवाब देगा। बता दें कि फॉलोअप वॉइस कमांड या फिर कन्वर्सेशन मोड वाला यह फीचर गूगल assistant पर फिलहाल अमरीकी यूजर्स के लिए शुरू किया गया है। दुनिया के बाकी देशों में यह कन्वर्सेशन मोड शुरू होने में अभी कुछ वक्त लग सकता है। GA का यह नया फीचर पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है।