नई दिल्ली : बिना सख्ती के कई काम नहीं होते. ऐसा ही उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों के साथ भी हुआ.जीएसटी की दरें कम होने के बाद भी ये कंपनियां कीमत कम नहीं कर रही थी. इस पर सरकार हरकत में आई तो इन कंपनियों ने कर्इ रोजमर्रा की चीजों की कीमतें घटाई है.
उल्लेखनीय है कि जीएसटी परिषद की गुवाहाटी में 10 नवंबर को हुई बैठक में 178 वस्तुओं पर लगने वाले कर में कटौती की थी. लेकिन कई उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों ने चीजों के दाम कम नहीं किये थे.सरकार ने एक दिन पहले ही कंपनियों से जीएसटी दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को देने के निर्देश दिए थे.
बता दे कि आईटीसी, डाबर, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मैरिको जैसी उपभोक्ता सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनियों ने जीएसटी दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों को देने के लिए अपने विभिन्न उत्पादों की कीमतें कम कर दी है.यह कंपनियां उन अन्य श्रेणियों की कीमतों में भी कटौती करेंगी, जिनमें कर दर घटाई गई है. जिन चीजों के दाम घटे हैं उनमे कॉफी,डियोडोरेंट्स, हेयर जेल, हेयर क्रीम, शैंपू जैसी चीजें शामिल हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal