सीएम गुरुवार को सेतु निगम के 162 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीन आरओबी को हरी झंडी देंगे। पहला आरओबी एनएच दो (आशाराम बापू आश्रम के सामने) यूपीएसआईडीसी मार्ग पर आगरा-मथुरा रेल सेक्शन के रेल फाटक संख्या 504 है।
इसके लिए 32 करोड़ से अधिक का बजट रखा है। दूसरा 70 करोड़ रुपये से एनएच दो से एनएच तीन को जोड़ने के लिए रुनकता से रोहता मार्ग (दक्षिणी बाईपास) पर ईदगाह-बयाना रेल सेक्शन के रेल फाटक 68 बी/2 ई पर चार लेन आरओबी बनाया प्रस्तावित है।
सीएम इन तीनों का शिलान्यास ताजमहल के पास स्थित शाहजहां गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में कर सकते हैं। मगर, इन योजनाओं को पूरा करने के लिए राज्य सेतु निगम के पास बजट नहीं है। बताया जा रहा है कि तीनों योजनाओं के लिए निगम हुडको से 30-30 करोड़ रुपये लोन लेगा।
वहीं मुख्यमंत्री गुरुवार को राज्य सेतु निगम की तीन योजनाओं का लोकार्पण भी कर सकते हैं। 10 करोड़ की लागत से खारी नदी अकोला- बेरी मार्ग पर घासी बाबा मंदिर के सामने नदी पर सेतु का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
यमुना नदी पर रुनकता के पास गांव अकबरा और नेरा के बीच नेरा घाट पर सेतु का निर्माण तथा मलपुरा-इटौरा मार्ग पर झांसी-आगरा रेल सेक्शन पर रेल फाटक संख्या 490 सी पर आरओबी का लोकार्पण प्रस्तावित है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal