रॉबिन उथप्पा ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में पाकिस्तानी गेंदबाज की जमकर धुनाई की। उथप्पा ने पाक गेंदबाज के ओवर में 23 रन बटोरे। उथप्पा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने मंगलवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरा। एलएलसी के चौथे मैच में उथप्पा ने उम्दा पारी खेली और इंडिया महाराजास को एशिया लायंस पर 10 विकेट की एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
उथप्पा ने पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद हफीज को अपने निशाने पर लिया और उनकी लगातार तीन गेंदों में तीन छक्के जड़कर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। इंडिया महाराजास की टीम मैच में 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। मोहम्मद हफीज पारी का 9वां ओवर करने आए।
गेंद को स्टैंड्स में पहुंचाया
मोहम्मद हफीज हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेले थे। एलएलसी के मैच में हफीज को शॉर्ट लेंथ की गेंद डालना भारी पड़ गया। उथप्पा ने लगातार तीन गेंदों में तीन छक्के जड़ दिए। पहला छक्का बल्लेबाज ने मिडविकेट के ऊपर से जमाया। फिर अगले दो छक्के ऐसे जमाए, मानो रीप्ले देख रहे हो।
तीन छक्के के बाद उथप्पा ने एक चौका जमाया और फिर एक सिंगल लिया। इस तरह ओवर में उन्होंने कुल 23 रन बटोरे। बता दें कि एशिया लायंस द्वारा मिले 158 रन के लक्ष्य को इंडिया महाराजास ने बेहद आसानी से 12.3 ओवर में बिना विकेट गवाएं हासिल कर लिया। उथप्पा (88*) और (61*) ने उम्दा अर्धशतक जमाए।
39 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 88 रन बनाए। वहीं गौतम गंभीर ने 36 गेंदों में 12 चौके की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। इसी के साथ इंडिया महाराजास ने मौजूदा एलएलसी में अपनी जीत का खाता खोला। इससे पहले उसे एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स से एक-एक शिकस्त मिल चुकी थी। हालांकि, इंडिया महाराजास की टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण अंक तालिका में दूसरे स्थान पर जमी हुई है।