सुबह से देहरादून व आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे। रुद्रप्रयाग से लेकर केदारघाटी तक और श्रीनगर में भी मौसम खराब रहा। चमोली जिले में फिर एक बार मौसम ने करवट बदली। यहां निचले क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। जबकि दोपहर बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। हरिद्वार में भी सुबह से घने बादल छाए रहे। धूप न निकलने से मौसम में ठंड बढ़ गई है। उधर, कुमांऊ के रुद्रपुर, लोहाघाट और पिथौरागढ़ सहित अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। तापमान में गिरावट होने से पिथौरागढ़ में मुनस्यारी की ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात हुआ है।
उत्तराखंडः मैदानी और पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब, बारिश-बर्फबारी की संभावना, बढ़ी ठंडक
बुधवार को मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई। राजधानी देहरादून में सुबह से बादल छाए रहे। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का मौसम बन गया है। मौसम में हुए इस बदलाव से राज्य में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है।