उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश में 10 वी कक्षा की किताबो में नया करिकुलम इसी सत्र से जारी होने जा रहा है. जिसमे goods and service tax (GST) का पाठ भी शामिल किया गया है, HT रिपोर्ट के मुताबिक GST को एक अलग टॉपिक के तौर पर 10वीं के सोशल साइंस के सिलेबस में शामिल होगा.
वही ऐसे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में इंटरमीडिएट के सिलेबस में भी जीएसटी शामिल हो सकता है. इंटरमीडिएट में इसे trade organisations and taxes के तहत पढ़ाया जा सकता है. फ़िलहाल अभी इस प्रस्ताव पर विचार चल रहा है, वही अगर इस प्रस्ताव पर सहमति बन जाती है तो 12वीं के कॉमर्स स्टूडेंट्स को GST एक अलग टॉपिक के तौर पर पढ़ना पढ़ सकता है.
अभी-अभी: हुआ बड़ा हादसा खाई में गिरी बस, चारो तरफ बिछी लाशे
आपको बता दे उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों के छात्रों को अब Goods and Services Tax (GST) के बारे में पढ़ाया जाएगा जिससे की जीएसटी प्रशिक्षित पेशेवरों के एक कार्यबल को तैयार किया जा सके.