महाराष्ट्र के सांगली में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं की उत्तर प्रदेश और बिहार के युवकों की पिटाई कर दी. जिसपर बिहार बीजेपी और जेडीयू के नेता भड़क गए हैं, उन्होंने राज ठाकरे और उनकी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अब पानी सिर से ऊपर चला गया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मनसे के कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई इसलिए की. क्योंकि मनसे महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन में मराठी लोगों को तवज्जों दी जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ऐसा पिछले काफी समय से हो रहा है. फडणवीस सरकार को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और जेल में डाल देना चाहिए.
जेडीयू के अलावा बिहार बीजेपी ने भी मनसे पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि वह इस मसले पर महाराष्ट्र के सीएम से बात करेंगे. ये पूरी तरह से राज ठाकरे और उनके समर्थकों की गुंडागर्दी है. कोई भी व्यक्ति देश में कहीं पर भी काम कर सकता है.