राजनयिकों ने बताया कि मतदान स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा. नए मसौदे में, पिछले प्रतिबंधों को कड़ा करते हुए उत्तर कोरिया पर कच्चे एवं परिष्कृत तेल के वितरण संबंधी प्रतिबंध कठोर किए गए हैं. ‘एएफपी’ को मिली जानकारी के अनुसार इन उपायों के तहत उत्तर कोरिया को मिलने वाले परिष्कृत तेल के करीब 90 प्रतिशत पदार्थों की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और विदेशों में काम करने वाले सभी उत्तर कोरियाई नागरिकों को 12 महीने के भीतर देश लौटने का आदेश भी दिया जाएगा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले माह अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से उत्तर कोरिया को तेल की आपूर्ति बंद करने को कहा था ताकि उसकी बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था को एक बड़ा झटका लगे.