अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का कहना है कि वह अपने सपनों को अपने बेटे पर थोपने में विश्वास नहीं रखतीं। शिल्पा इन दिनों आगामी डांस रियेलटी शो ‘सुपर डांसर – चैप्टर 2’ की तैयारियों में लगी हुई हैं। आईएएनएस ने जब शिल्पा से पूछा कि क्या वह सात वर्षीय वियान को डांसर या अभिनेता के रूप में देखना पसंद करेंगी तो उन्होंने कहा, “देखिए यह गलत चीज है कि मैं अपने सपनों को अपने बेटे पर थोपूं। मेरे बेटे की रुचि जिमनास्टिक में है तो मैं उसे उसके लिए प्रोत्साहित कर रही हूं। मैं मानती हूं कि अभिभावकों को अपने सपने अपने बच्चों पर नहीं थोपने चाहिए।” 
उन्होंने कहा, “हर बच्चा खास है और वह इस दुनिया में एक मकसद से आता है। मुझे लगता है कि अभिभावकों को उन्हें अपने सपने पूरे करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इसलिए मैं आग्रह करती हूं कि उन्हें सपने देखने दीजिए और उन्हें पूरा करने दीजिए।”
ये भी पढ़े: अब फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट होने के बाद भी Messenger पर होगी चैट, जानिए कैसे!
सुपर डांसर – चैप्टर 2′ 30 सितम्बर से सोनी टीवी पर शुरू हो रहा है, जिसमें उनके अलावा अनुराग बसु और गीता कपूर बतौर जज नजर आएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal