आठ अक्टूबर को करवाचौथ है और पतियों को अभी से धर्मपत्नी के गिफ्ट में होने वाले खर्चे की चिंता सता रही है, लेकिन इस बार पतियों को उपहार मिलने वाला है।
ट्रैफिक पुलिस इस बार करवाचौथ पर सुहागिनों को सड़क सुरक्षा से जोड़ेंगी। पुलिस छात्र-छात्राओं को लेकर परिवार की महिलाओं को जागरूक करने का अभियान शुरू करने जा रही है। इसी कड़ी में शहर में प्रमुख चौराहों पर 15 जगह बैनर लगाए गए है, जिनमें सुहागिनों से करवाचौथ पर परिवार को हेलमेट की सुरक्षा देने का अनुरोध किया गया है।
यातायात पुलिस द्वारा करवाचौथ पर सुहागिनों से परिवार की सुरक्षा को लेकर अनुरोध करने वाले बैनर तैयार कराए हैं। इनमें सुरक्षित यात्रा के स्लोगन लिखे हैं। एक बैनर में सुहागिन की तस्वीर लगाई गई है। उसके एक हाथ में छन्नी तो दूसरे में हेलमेट दर्शाया गया है।
इसी बैनर में दूसरी तस्वीर पति और बच्चे की दी गई है, जो हेलमेट लगाकर बाइक पर दिखाए गए हैं। बीच में सुहागिन से इस करवाचौथ परिवार को हेलमेट की सुरक्षा देने का अनुरोध किया गया है। दूसरे बैनर में भी सुहागिन महिला को दर्शाया गया है, जिसमें इस करवाचौथ को पति को हेलमेट पहनाने को कहा गया है।
पुलिस अधीक्षक नगर यातायात धीरेंद्र गुंज्याल के मुताबिक करवाचौथ पर महिलाओं से अनुरोध किया गया है, क्योंकि हेलमेट न पहनने के कारण 15 साल से 39 साल के लोगों की मौत हो रही है। मंगलवार से पुलिस सुबह और शाम को स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को लेकर लोगों को यातायात नियमाें से जागरूक किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal