आईफोन निर्मता कंपनी ऐपल ने अपनी दसवीं सालगिरह पर नेक्स्ट जनरेशन के आईफोन पेश किए हैं. बहुचर्चित स्मार्टफोन आईफोन X को कंपनी ने शानदार फ्लैगशिप फीचर्स के साथ पेश किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन की कीमत एक लाख रुपए से भी ज्यादा की रखी गयी है. बताया जा रहा है कि आईफोन X के 64जीबी वेरिएंट की कीमत करीब 26 लाख रुपए से भी ज्यादा रखी गयी है.
ख़बरों के मुताबिक, Caviar नाम की एक कंपनी ने आईफोन X के 64जीबी वेरिएंट का Imperial Crown वर्जन तैयार किया है. इसे आईफोन एक्स के एक लग्जरी वर्जन के रूप में पेश किया गया है. इस फोन का रियर पैनल सोने से बनाया गया है जिसमे करीब 300 से ज्यादा सोने के टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया है.
इतना ही नहीं इस फोन में 344 से ज्यादा हीरे भी जड़े हुए है. वहीं इस स्मार्टफोन में 14 बड़े रूबी और एक सोने के बैज का इस्तेमाल भी किया गया है. इस Imperial Crown वर्जन की कीमत 40471 डॉलर यानी करीब 26,28,400 रुपए है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal