 आजकल फ्रांसीसी फिल्म “ब्लू इज दि वार्मेस्ट कलर “दि लाइफ ऑफ एडले” खूब चर्चा में हैं और हो भी क्यों ना आखिर समीक्षकों को ये फिल्म खूब भा रही है। डेली मेल में फिल्म की समीक्षा करते हुए ना सिर्फ बेहतर फिल्म बताया गया है बल्कि इस फिल्म को 5 स्टार भी मिले हैं।
आजकल फ्रांसीसी फिल्म “ब्लू इज दि वार्मेस्ट कलर “दि लाइफ ऑफ एडले” खूब चर्चा में हैं और हो भी क्यों ना आखिर समीक्षकों को ये फिल्म खूब भा रही है। डेली मेल में फिल्म की समीक्षा करते हुए ना सिर्फ बेहतर फिल्म बताया गया है बल्कि इस फिल्म को 5 स्टार भी मिले हैं।फिल्म की सेक्स से तुलना
डेली मेल के लेखक ब्रायन ने इस फिल्म की सेक्स से तुलना की है और इसे मास्टर पीस बताया है।
यानी इस फिल्म को देखकर सेक्स को भूलना बेहतर है। 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को काफी सराहा जा रहा है और हर समीक्षक ये फिल्म पसंद आ रही है। हालांकि फिल्म के आलोचक भी कम नहीं है जिनका मानना है कि फिल्म में काफी उत्तेजक दृश्यों को डाला गया है। ये फिल्म दो युवा फ्रांसीसी महिलाओं की प्रेम कहानी पर आधारित है जिसे कान फिल्म समारोह में बेस्ट फिल्म के लिए दिया जाने वाला “पाम डि ओर” पुरस्कार भी मिल चुका है। 
बहरहाल ये फिल्म ग्राफिक सेक्स दृश्यों की वजह से खूब कंट्रोवर्सी में रही है लेकिन किसी ल़डकी का बचपन से व्यस्क उम्र के बीच के परिवर्तन का शानदार फिल्मांकन इस फिल्म में किया गया है। आपको इस फिल्म में शानदार प्रेम कहानी देखने को तो मिलेगी ही साथ ही यह फिल्म गहरे प्रेम से दिल टूटने की दास्तान बयान करती है।
										
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
