इशारों में ही ट्रंप की पाक को नसीहत, भारत आतंकवाद पीड़ित, कोई देश आतंकियों को बढ़ावा न दे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माना है कि भारत आतंकवाद से पीड़ित देश है. रियाद में इस्लामिक देशों के नेताओं को संबोधित करते हुए ट्रंप ने उनसे आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का आह्वान भी किया.

 इशारों में ही ट्रंप की पाक को नसीहत, भारत आतंकवाद पीड़ित, कोई देश आतंकियों को बढ़ावा न दे

सऊदी अरब की विदेश यात्रा पर गए अमेरिकी राष्ट्रपति ने रविवार को रियाद में 50 इस्लामिक देशों के नेताओं को संबोधित किया. डोनल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में मुस्लिम देशों के नेताओं से आतंकवाद खत्म करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अपनी पवित्र धरती पर आतंकवाद को न पनपने दें. बता दें कि इस दौरान वहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी मौजूद थे.

ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया में पनप रहा है. आतंकवाद से दुनिया भर के देश पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि कुछ देश आतंकवाद को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. इससे मध्य-पूर्व से लेकर भारत और रूस जैसे देश भी प्रभावित हो रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि धर्म के नाम पर आतंकवाद का खेल अब बंद होना चाहिए.

इस्लाम से नहीं है लड़ाई

सऊदी दौरे पर डोनाल्ड ट्रंप के सुर भी बदलते नजर आए. आतंकवाद को लेकर ट्रंप अक्सर ‘रैडिकल इस्लामिक आंतकवाद’ शब्द का इस्तेमाल करते रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद को लेकर पश्चिम और इस्लाम के बीच लड़ाई नहीं है. बल्कि यह अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई है.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का मकसद आतंकवाद का खात्मा करना है. ट्रंप ने कहा, हम यहां भाषण देने के लिए नहीं हैं, हम यहां दूसरे लोगों को यह बताने के लिए नहीं है कि कैसे जियें, क्या करें या कैसे उपासना करें. बल्कि हम यहां बेहतर भविष्य पर विचार करने के लिए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com