गुजरात सरकार ने मंगलवार को जिन छह आइपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत किया है उनमें एक इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपित रह चुके हैं। प्रोन्नत होने वालों में शामिल एक अन्य अधिकारी हाल ही में सोहराबुद्दीन शेख मामले में बरी किए गए हैं।
जीएल सिंघल उन सात आइपीएस अधिकारियों में शामिल थे जिनके खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने इशरत जहां मामले में आरोपपत्र दायर किया था। सिंघल को गांधीनगर में कमांडो ट्रेनिंग सेंटर के उप महानिरीक्षक के रैंक से महानिरीक्षक के रूप में प्रोन्नत किया गया है। उन्हें फरवरी 2013 में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद सीबीआइ कोर्ट ने उन्हें जमानत पर छोड़ा था।
विपुल अग्रवाल को हाल ही में बांबे हाई कोर्ट ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोप मुक्त किया है। उन्हें अहमदाबाद में संयुक्त पुलिस आयुक्त (प्रशासन) के रूप में प्रोन्नत किया गया है। अग्रवाल को जमानत मिलने के बाद नवंबर 2014 में फिर से पद पर बहाल किया गया था। सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में 38 आरोपित बरी किए गए हैं। इनमें से 22 को पिछले महीने बरी किया गया।