वित्तीय संकट के बीच इमरान खान ने पाकिस्तान के लोगों से 30 जून तक टैक्स चुकाने और अपनी अघोषित संपत्तियों का खुलासा करने को कहा है। प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा है कि वे अपनी संपत्ति की घोषणा कर देश के विकास में योगदान करें क्योंकि पाकिस्तान गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तान का 2019-20 का बजट से पहले राष्ट्र को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा अगर हमें महान देश बनना है तो हमें खुद को बदलना होगा।
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/06/pakistan_pmimrankhanpakistanipmaddressnation-660x330.jpg)