इन स्विंग, आउट स्विंग और बीट, ये धोनी है या कोई तेज गेंदबाज

इन स्विंग, आउट स्विंग और बीट, ये धोनी है या कोई तेज गेंदबाज

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले वन-डे से पूर्व नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। हालांकि, धोनी ने बल्लेबाजी या विकेटकीपिंग के बजाय गेंदबाजी में अपना कमाल बिखेरा। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में रविवार को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर पहला वन-डे शुरू होगा।इन स्विंग, आउट स्विंग और बीट, ये धोनी है या कोई तेज गेंदबाज

टीम इंडिया के अभ्यास सत्र का एक वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है। वीडियो में दिख रहा है कि एमएस धोनी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। 36 वर्षीय धोनी ने अक्षर पटेल को नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास कराया। धोनी की गेंदबाजी में कमाल का पैनापन देखने को मिला। उन्होंने इन स्विंग और आउट स्विंग गेंदें डाली। यही नहीं धोनी ने एक बार तो पटेल को बीट भी किया।

बहरहाल, धोनी पर अपने भविष्य का फैसला करने की तलवार लटकी हुई है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करके अपनी श्रेष्ठता साबित करना होगी। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में धोनी की धीमी बल्लेबाजी की जमकर आलोचना हुई थी और तभी से उन्हें संन्यास लेने के लिए जोर दिया जा रहा है।

हालांकि, धोनी को कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री का समर्थन जरूर मिला, लेकिन धोनी को खुद भी अपनी उपयोगिता साबित करना होगी। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज के दौरान धोनी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। उन्हें वन-डे में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 124 रनों की दरकार है। सचिन तेंदुलकर (18426 रन), सौरव गांगुली(11363), राहुल द्रविड़ (10889) के बाद धोनी वन-डे में दस हजार रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com