भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स इंटेक्स एक्वा ज्वेल 2 और इंटेक्स लॉयन्स T1 को लॉन्च कर दिया है. इन दोनों स्मार्टफोन्स को इंटेक्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. कंपनी के मुताबिक़ ये दोनों ही हेंडसेट एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते है. कंपनी ने इंटेक्स एक्वा ज्वेल 2 की कीमत 5,899 रुपए रखी है जबकि लॉयन्स स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपए रखी गयी है. एक्वा ज्वेल 2 स्मार्टफोन में 5-इंच का HD डिसप्ले मौजूद है जिसका रिजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है.
इस फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC9832A प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन को 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसमें 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इंटेक्स एक्वा ज्वेल 2 स्मार्टफोन में 2500mAh की बैटरी दी गयी है. इंटेक्स लॉयन्स T1 स्मार्टफोन में 5.2-इंच का FWVGA डिसप्ले मौजूद है रिजोल्यूशन 854 x 480 पिक्सल है.
ये स्मार्टफोन 1.3GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर पर रन करता है. इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. इसमें 8MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. लॉयन्स T1 में 2700mAh की बैटरी भी दी गयी है.