मेडिकल के लिए सिंगल नेशनल एंट्रेंस टेस्ट के बाद अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए सिंगल एंट्रेंस टेस्ट लागू करने की योजना बना रही है।
सूत्रों के अनुसार, प्रकाश जावड़ेकर ने इस पर कई मीटिंग्स ली हैं। इन मीटिंग्स में यह चर्चा की गई है कि इंजीनियरिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर का एक पेपर आयोजित किया जाए और यह 2018 से आरंभ हो जाए।
मंत्रालय से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि जो छात्र इंजीनियरिंग पढ़ने के लिए हर साल कई टेस्ट देते हैं, उनकी सुविधा के लिए एक टेस्ट आयोजित करने की योजना है। ये पहली बार नहीं है जब मंत्रालय इंजीनियरिंग के लिए सिंगल एंट्रेंस टेस्ट की बात कर रहा है। इस तरह की कोशिश वर्ष 2012 में कपिल सिब्बल भी कर चुके हैं। पर उन्हें सफलता नहीं मिली थी क्योंकि देश के IIT संस्थानों ने इसे नहीं माना था।